गोरखपुर, अगस्त 20 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। जंगल तुलसीराम, बिछिया इलाके में 2010 में हुई कन्हैया लाल की हत्या के मामले में गवाहों को धमकी मिल रही है। मृतक की बेटी और केस की अहम गवाह स्नेहलता ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दाखिल कर खुद की सुरक्षा की गुहार लगाई है। आरोप है कि आरोपितों के गुर्गे लगातार उसे धमका रहे हैं कि यदि वह गवाही से पीछे नहीं हटी तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। हत्या के मुकदमे में यूपी के माफिया सूची में शामिल सुधीर सिंह समेत पांच लोग आरोपित हैं। छह जून 2010 को कन्हैया लाल की भूमि पर कब्जे के विवाद में हत्या कर दी गई थी। शाहपुर पुलिस ने मृतक के बेटे धीरज कुमार की तहरीर पर ओमप्रकाश यादव, केएन सिंह, सुधीर सिंह, गोपाल चौधरी और रमाशंकर पासवान के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था। इस केस में कन्हैया लाल की बेटी स्नेहलता चश्मदीद गवा...