लखनऊ, नवम्बर 1 -- कृष्णानगर थाना क्षेत्र की एक विवाहिता ने पति समेत सास व ससुर पर ईमेल व फेसबुक अकाउंट हैक कर निजी जानकारी हासिल कर वायरल करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि ससुराल वालों ने उसके निजी जानकारी वायरल कर ब्लैकमेलिंग की और मुकदमें में समझौते का दबाव बनाया। घटना को लेकर पीड़िता ने कोर्ट के आदेश से मुकदमा दर्ज कराया है। कृष्णानगर थाना क्षेत्र के कानपुर रोड के एलडीए कॉलोनी सेक्टर डी-1 निवासी रिया वर्मा के मुताबिक उसका घरेलू हिंसा व दहेज उत्पीड़न को लेकर ठाकुरगंज स्थित जरनैलगंज कलोनी में रहने वाले उसके पति अभय रस्तोगी, ससुर सुरेश चंद्र रस्तोगी व सास पूनम वर्मा से उसका मुकदमा चल रहा है। इस मुकदमे में कृष्णानगर पुलिस द्वारा आरोप पत्र भी दाखिल किया चुका है। आरोप है कि पति और ससुरालीजनों मुकदमे में समझौते के लिए उसपर कई बार दबाव बनाया ग...