महाराजगंज, नवम्बर 10 -- परतावल, हिन्दुस्तान संवाद। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम बेलासपुर नर्सरी की अंजनी ने अपने पति सहित चार लोगों के खिलाफ मारने-पीटने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उसने मुकदमें में सुलह करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़िता ने बताया कि उसने अपने पति अखिलेश के खिलाफ पूर्व में मुकदमा दर्ज कराया था। जमानत पर आने के बाद दोबारा उसे बहला-फुसलाकर दिल्ली लेकर गया था। वहां जाने के बाद उसे मारने पिटने व प्रताड़ित करने लगा। आए दिन मुकदमे में सुलह करने का दबाव बनाता रहा। मुकदमें की तारीख देखने घर वापस आई तो दोबारा दिल्ली ले जाने लगा। गोरखपुर बस स्टेशन पर ले जाकर पति अखिलेश, सास गीता देवी, ससुर राधेश्याम, सहयोगी राम अचल आदि लोग मिलकर गालियां देते हुए ...