पीलीभीत, नवम्बर 17 -- दियोरिया कला। कोतवाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत रंभोजा के गांव उदरहा निवासी पूजा देवी पत्नी रमेश कुमार ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि उसके पति बाहर काम करने गए हैं। बीती 13 नंवबर की शाम को गांव का ही एक आरोपी उसके घर में घुस आया और बाल पकड़ कर मारपीट करते हुए कोर्ट में चल रहे मुकदमे में समझौता करने का दबाव बनाने लगा। आरोप है कि जान से मारने की धमकी भी दी। प्रभारी निरीक्षक दिगंबर सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...