बदायूं, सितम्बर 14 -- मुकदमे में फैसला से इंकार पर हत्या की धमकी बदायूं। सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के गांव कुरुऊ निवासी लवी पटेल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव के लोगों पर उसने दो साल पहले एक मुकदमा दर्ज कराया था। जो न्यायालय में विचाराधीन है। मुकदमें के आरोपी इस समय बाहर है। आरोप है कि 11 सितंबर को आरोपी उसके घर में घुस आए और उसके व उसके परिवार के साथ मारपीट की। जिसमें परिवार वालों को गंभीर चोटे आई। घटना के अगले दिन 12 सितंबर की सुबह लाठी-डंडे लेकर उसके घर में घुस आए और मुकदमें में फैसला करने का दबाब बनाने लगे। जब उसने फैसला करने से इंकार किया तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर चले गए। जिससे उसके परिवार में दहशत व्याप्त है। पीड़ित ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...