बुलंदशहर, जून 21 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी युवक ने अज्ञात कॉलर पर मुकदमे में फैसला कराने के नाम पर 50 हजार मांगने, इन्कार करने पर गाली गलौज किए जाने, जेल भिजवाने, जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने अज्ञात कॉलर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। गांव निवासी व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि तीन नवंबर 2024 को उन्होंने दुष्कर्म, पोक्सो के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामला कोर्ट में विचाराधीन है। 12 जून को उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से फोन आया। जिसे पीड़िता उनकी पुत्री ने रिसीव किया। कॉलर ने कहा कि वह नोएडा से अधिकारी बोल रहा है। मुकदमें को तुम्हारे पक्ष में करा दूंगा, तुम मेरे नंबर पर 50 हजार डलवा दो। बेटी के रुपये देने से इन्कार करने पर कॉलर ने गालीगलौज की। धमकी दी कि अगर उसके नंबर पर रुपये नहीं ड...