मुरादाबाद, मई 25 -- मूंढापांडे क्षेत्र के गांव जैतपुर विसाहट निवासी नाजिम कारपेंटर का काम करता है। नाजिम ने कटघर थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 22 मई को कटघर के पंडित नगला स्थित फर्म में लकड़ी का काम कर रहा था। दोपहर करीब 12:30 बजे फैक्ट्री से खाना खाने के लिए बाहर निकला था। आरोप लगाया कि उसी समय कटघर के सैनियो वाली मिलक निवासी महबूब अपने भाई बाबू, असलम व मुस्लिम के साथ उसे घेर लिया। पीड़ित के अनुसार आरोपियों से उनका एक मुकदमा कोर्ट में चल रहा है। उसी मुकदमे में फैसला करने के लिए दबाव बनाने लगे। मना करने पर आरोपियों ने लाठी-डंडो से मारपीट कर घायल कर दिया। एसएचओ कटघर संजय कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर चार नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। चारों आरोपी आपस में सगे भाई हैं। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...