मुरादाबाद, अक्टूबर 13 -- मूंढापांडे क्षेत्र में सोमवार सुबह पति के साथ दवाई लेने जा रही महिला संदिग्ध हालात में गोली लगने से घायल हो गई। आरोप है कि मुकदमे में फैसला न करने पर पूर्व पति ने अपने साथियों के साथ मिलकर हमला किया है। तहरीर के आधार पर पुलिस तीन नामजद आरोपियों पर केस दर्ज की है। पुलिस इस घटना को संदिग्ध मान रही है। हालांकि कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही वारदात का खुलासा किया जाएगा। मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव के पैपटपुरा निवासी नसरीन का निकाह तीन साल पहले वीरपुर वरियार निवासी हबीब के साथ हुआ था। आरोप है कि पति आए दिन उसके साथ मारपीट करता था। उसने तलाक देकर घर से भी निकाल दिया था। जिस पर नसरीन ने पति और ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज कराया था। दूसरी ओर नसरीन ने करीब डेढ़ साल पहले वी...