शामली, अप्रैल 26 -- पुलिस ने पंजीकृत मुकदमे में फैसले का दबाव बनाने वाले आरोपी पक्ष के विरुद्ध पीड़ित की तहरीर पर मामला पंजीकृत करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी। साजिद पुत्र मूदा, निवासी ग्राम असदपुर जिड़ाना ने पुलिस को तहरीर देते बताया कि उसकी पत्नि दिलशाना ने तोसीफ पुत्र नूरा के विरुद्ध थाने में तहरीर देकर मारपीट में छेड़छाड़ का मुकदमा पंजीकृत कराया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद से आरोपी पक्ष लगातार पीड़ित पक्ष पर फैसले का दबाव बना रहा है। घटना के संबंध में पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि मामले में आरोपी पक्ष के लोगों ने पीड़िता महिला के मोबाइल पर फोन कर गालीगलौच कर गोली मारकर हत्या की धमकी दी। तोसीफ व उसका भाई सत्तार पीड़ित व उसकी पत्नि को उक्त मुकदमें उठाने के लिए दबाव बना रहे हैं। पुलिस ने घटना के संबंध में पीड़ित की तहरी...