हापुड़, दिसम्बर 22 -- कपूरपुर थाना क्षेत्र के गांव बझैड़ा कला निवासी एक व्यक्ति ने गांव के ही एक व्यक्ति पर मुकदमे में फैसला नहीं करने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस में दर्ज मुकदमे में गांव बझैड़ा कला निवासी आरिफ ने बताया कि गांव निवासी हैदर के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। जिसमें बताया गया कि हैदर का भाई शहजाद इस मुकदमे में फैसला करने की धमकी दे रहा है। आरोप है कि फैसला नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। जिससे उसका पूरा परिवार डरा हुआ है। थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडेय ने बताया कि आरोपी शहजाद के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...