नई दिल्ली, जून 7 -- यूपी के रायबरेली जिले में दरोगा और सिपाही रिश्वतखोरी में नप गए। महराजगंज कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक और एक कांस्टेबल नेमारपीट के केस में नाम हटाने के लिए रिश्वत मांगी थी। इस मामले में शिकायत के बाद एसपी ऐक्शन लेते हुए जांच के निर्देश दिए थे। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोनों दोषी पाए। इसके बाद एसपी ने उप निरीक्षक उत्कर्ष केसरवानी और कांस्टेबल शुभम यादव को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही एसपी ने दोनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए हैं। महराजगंज कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक उत्कर्ष केसरवानी और कांस्टेबल शुभम यादव ने एक अभियुक्त के खिलाफ दर्ज मुकदमे की विवेचना में नाम हटाए जाने की एवज में बीस हजार रुपए की रिश्वत मांगी। इस मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह के पास पहुंची तो उन्होंने जांच के लिए अपर पुलिस अधीक...