अमरोहा, जून 7 -- वन माफिया घोषित हुए सपा के पूर्व कार्यकर्ता पर गवाही नहीं देने के लिए युवक को धमकाने का आरोप लगा है। मामले में पूर्व सपा कार्यकर्ता समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव खजूरी निवासी प्रवेश कुमार बीती 26 मई को अपने साथियों के साथ कार से तिगरी एक अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे। बताया जाता है कि उनका पूर्व सपा कार्यकर्ता व वन माफिया घोषित हुए मुकेश कुमार से किसी बात को लेकर पुराना विवाद चल रहा है। मुकदमा कोर्ट में विचाराधीन है। बीती 27 मई को मुकदमे में प्रवेश की गवाही थी। आरोप है कि गवाही न हो, इसके लिए मुकेश कुमार ने प्रवेश को फोन कर धमकाया। 26 मई को उसे जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि प्रवेश जब शाम को घर लौट रहे थे, तब मुकेश ने अपने साथियों के साथ प्र...