बुलंदशहर, मई 23 -- नगर क्षेत्र में सीजेएम कोर्ट के बाहर एक व्यक्ति को मुकदमे में गवाही देने पर हत्या की धमकी दी गई है। पीड़ित ने आरोपियों से जानमाल का खतरा जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। नगर पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में मोहल्ला इस्लामाबाद निवासी पीड़ित मोहम्मद जावेद पुत्र भोलू खान ने तहरीर देकर बताया कि वह एक आपराधिक मामले में गवाह है। 20 मई को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय में संबंधित मुकदमें में गवाही देने आया था। आरोप है कि न्यायालय के गेट बाहर पीड़ित को उक्त मुकदमे के आरोपियों ने पकड़ लिया और गाली-गलौज करते हुए अभद्रता करने लगे। पीड़ित को गवाही देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित ने बताया कि उक्त मुकदमे में आरोपी सलमान, सरफराज, शाहनवाज, सैबू आदि दबंग हैं, जिनका पूर्व में आपराधिक इतिहास है। ऐसे में...