संतकबीरनगर, अक्टूबर 13 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में थाना क्षेत्र के भंडारे गांव में मुकदमे में गवाही करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। आरोप है कि गवाही देने की बात पर विपक्षियों ने युवक को धमकाया और विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित सुनील मौर्य निवासी भंडारे ने थाने में दी तहरीर में बताया कि पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही दीपचंद मौर्य और इंदर मौर्य ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। धमकी देते हुए कहा कि अगर तुम्हारा भाई प्रदीप मौर्य मुकदमे में गवाही करेगा तो तुम्हें और तुम्हारे भाई को जान से मार देंगे। विरोध करने पर मारपीट किया। पीड़ित का कहना है कि दोनों आरोपी हाल ही में जमानत पर छूटे हैं, जिसके बाद से परिवार के लोग दहशत में जी रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपितों दीपचंद मौर्य ...