मधुबनी, जुलाई 15 -- मधुबनी। मुकदमा का निपटारा करने का संदेश लेकर सोमवार को सिविल कोर्ट मधुबनी से मध्यस्थता रथ रवाना हुआ। प्रधान जिला जज अनामिका टी ने हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया। मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव संदीप कुमार चैतन्य एवं सुशांत चक्रवर्ती भी मौजूद थे। रथ पर सवार लोग लाउडस्पीकर एवं पर्चा के माध्यम से लोगों को समझौता के आधार पर मुकदमा समाप्त करने का अपील करेंगे। प्रधान जिला जज ने कहा कि 90 दिनों तक मीडिएशन फॉर दी नेशन अभियान अभियान चलेगा। एक जुलाई 2025 से अभियान की शुरुआत हुई है। लोगों के लिए मध्यस्थता से मुकदमा का निष्पादन कराने का सुनहरा मौका है। उन्होंने कहा कि 31 जुलाई तक वैवाहिक विवाद, सड़क दुर्घटना मुआवजा, घरेलू हिंसा, चेक बाउंस, उपभोक्ता विवाद, वाणिज्य के विवाद, नौकरी संबंधित विवाद, सुलहनीय आपराधिक मामले, ऋ...