संतकबीरनगर, सितम्बर 23 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। बीते दिनों हुए विवाद को लेकर वाराणसी में अधिवक्ताओं के विरूद्ध दर्ज हुए मुकदमे को वापस करने की मांग को लेकर सोमवार को धनघटा तहसील के अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। तहसील बार एसोसिएशन धनघटा के अध्यक्ष हनुमान प्रसाद चौधरी एवं पूर्व अध्यक्ष लालशरण सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने नारेबाजी करते हुए धनघटा कस्बे में घूम-घूम पर पैदल मार्च कर प्रदर्शन किया। उसके बाद वापस तहसील पहुंचकर प्रदेश के राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम धनघटा डॉ सुनील कुमार को सौंपा। ज्ञापन में तहसील के अधिवक्ताओं ने बताया कि वाराणसी में पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं के विरूद्ध फर्जी मुकदमे दर्ज किए गए हैं। अधिवक्ताओं ने ज्ञापन में राज्यपाल से अधिवक्ताओं के विरूद्ध दर्ज किए गए मुकदमे को बिना शर्त वापस करने की मांग की है। ...