मेरठ, अक्टूबर 17 -- रोहटा। सतवाई के किसानों पर दर्ज हुए फायरिंग की घटना के मुकदमे को लेकर भाकियू टिकैत गुट के जिला अध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में किसानों ने गुरुवार को रोहटा थाने पर धरना प्रदर्शन किया। आरोप है कि पुलिस पूर्व विधायक जितेंद्र सतवाई के दबाव में किसानों पर फर्जी मुकदमे दर्ज कर किसानों का उत्पीड़न कर रही है। जिला अध्यक्ष अनुराग चौधरी ने चेतावनी दी कि अगर फर्जी मुकदमा वापस नहीं हुआ तो किसान बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे। सरधना सीओ ने आश्वासन दिया कि तीन दिन में जांच कर कार्रवाई की जाएगी। गुरुवार को भाकियू टिकैत के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में थाने का घेराव किया। किसानों का आरोप था कि पूर्व विधायक जितेंद्र सतवाई के दबाव में ग्रामीणों व किसानों पर फायरिंग का झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया है...