प्रयागराज, जून 17 -- मुकदमे के सिलसिले से आए एक युवक के साथ मारपीट कर धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने कैंट थाने में चेतन कौशिक, मीनाक्षी कौशिक, विनय त्यागी और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। गाजियाबाद निवासी संजय शर्मा ने पुलिस को बताया कि अपने भाई सुनिल शर्मा के साथ मुकदमे के सुलह समझौते को लेकर 12 जून को प्रयागराज आया था। आरोप है कि मीडिएशन सेंटर में उक्त लोगों ने 35 लाख रुपये की मांग की। 20 लाख रुपये देने की बात कही। यह सुनते ही आरोपियों ने मीडिएशन सेंटर से बाहर निकल कर गाली गलौज करते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...