मेरठ, अगस्त 3 -- खरखौदा थाना क्षेत्र में गांव में पहरे के दौरान संदिग्ध व्यक्ति को दबोचने पर ग्रामीणों के खिलाफ थाने में दर्ज हुए मुकदमे को लेकर ग्रामीणों में रोष है। शनिवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने एसएसपी ऑफिस पर धरना देते हुए मुकदमा निरस्त किए जाने की मांग की। ग्रामीणों की सीओ से तीखी नोकझोंक हुई। हालांकि अधिकारियों ने मामले में जांच के बाद ही कार्रवाई की बात कही। खरखौदा थाना क्षेत्र के फरकपुर कबट्टा गांव के रहने वाले सैकड़ों ग्रामीण शनिवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचे। ग्रामीणों ने एसएसपी ऑफिस में धरना देते हुए थाना पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान पुलिस ने ग्रामीणों को धरने से उठाने की कोशिश की तो ग्रामीणों की पुलिस के साथ तीखी नोकझोंक हुई। बाद में कुछ ग्रामीणों को अधिकारियों से मिलवाया गया। गांव के रहने वाले प्रदीप कुमार ने बताया कि...