जौनपुर, अगस्त 21 -- सुरेरी, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के नूरपुर बाजार में मारपीट और लूटपाट की घटना के चौबीस घंटे बाद भी मुकदमा दर्ज न होने से नाराज पीड़ित पक्ष बुधवार की देर रात सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों के साथ सुरेरी थाने का घेराव किया। संतोष कुमार सिंह पुत्र राजेंद्र प्रसाद सिंह निवासी पृथ्वीपुर का आरोप है कि बीते 19 अगस्त मंगलवार की रात बबलू सिंह प्रधान(आकोपुर) से 90 हजार रुपए लेकर लौट रहे थे। जैसे ही नूरपुर बाजार में पहुंचे तो बाजार निवासी कुछ लोगों ने घेर लिया। आरोप है कि तीनों ने बेरहमी से मारपीट कर मोबाइल फोन और 90 हजार रुपये नकद छीन लिया। पीड़ित ने किसी तरह जान बचाकर मौके से भागकर किसी अन्य व्यक्ति के मोबाइल फोन से 112 पर फोन किया और घटना की सूचना दी। सूचना पर 112 नंबर की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पीड़ित पक...