गंगापार, दिसम्बर 27 -- नगर पंचायत शंकरगढ़ के सदर बाजार में स्थित राजा कमलाकर सिंह द्वारा बनवाया गया राम जानकी मंदिर के जीर्णोद्धार का मामला हल नहीं हो रहा है। मंदिर में कब्जा करने का प्रयास करने वालों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बावजूद गिरफ्तारी न होने से आक्रोश है। शंकरगढ़ स्थित राम जानकी मंदिर जो कि नगर पंचायत और तहसील के अभिलेखों में राजा महेन्द्र प्रताप सिंह के नाम दर्ज है। जीर्ण-शीर्ण मंदिर का जीर्णोद्धार राज परिवार द्वारा कराया जा रहा था किंतु कुछ लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया।प्रबंधक राज भवन शंकरगढ़ अमरेंद्र प्रताप के शिकायती पत्र के आधार पर पुलिस द्वारा दस नामजद और दर्जन भर अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है किन्तु गिरफ्तारी नहीं हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...