लखनऊ, नवम्बर 18 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। गिट्टी, बालू और मौरंग लदे ट्रकों से कथित ओवरलोडिंग मामले में ट्रांसपोर्ट नगर आरटीओ कार्यालय के एआरटीओ प्रवर्तन, पीटीओ सहित दो गार्डों पर एसटीएफ की ओर से दर्ज मुकदमे के बाद से ही यह लोग कार्यालय नहीं आ रहे हैं। अब एसटीएफ ने इनके फोन नंबर और पते सहित पूरी डिटेल आरटीओ प्रवर्तन से मांगी है। एसटीएफ की तरफ से शनिवार को कार्यालय में भेजे गए पत्र इन अधिकारियों और कर्मचारियों के बारे में पूछा गया है। कार्यालय आने पर सूचना देने को कहा गया है। साथ ही सभी के फोन नंबर, पते और अन्य डिटेल उपलब्ध कराने को कहा गया है। इस आधार पर सभी के डिटेल तैयार करवाए जा रहे हैं। उधर, कार्यालय में पूरे घटनाक्रम को लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों में हैरानी है। उनका कहना है कि नए एआरटीओ प्रवर्तन के आने के बाद से ओवरलोड वाहनों से ...