मुरादाबाद, जुलाई 4 -- बिलारी में दवा लेने आए युवक को रास्ते में घेरकर चाकू और लोहे की रोड से जानलेवा हमला बोल दिया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से जिला अस्पताल को रेफर कर दिया। तहरीर के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। बिलारी के गांव बिचोला कुन्दरकी की रहने वाली प्रेमवती ने मुकदमा दर्ज कराया कि उसका बेटा महिपाल सवेरे 9 बजे बिलारी में दवाई लेने आया और वापस घर जा रहा था। रास्ते में गांव के ही भीमसेन व उसका बेटा विशाल आदि ने अपने खेत पर बनी दुकानों से निकलकर जानलेवा हमला बोल दिया। चाकू और लोहे की रोड से सिर,हाथ पैरों में जान से मारने की नीयत से कई वार किया,जिससे उसके बेटे के हाथ व सिर में गंभीर चोटें आई। आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए। उनका बेटा महिपाल घायल अवस्था घर पहुंचा और बेह...