शामली, मार्च 1 -- मोहल्ला आलकला निवासी इंतजार ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 1 साल पहले उनके साथ मारपीट की गई थी जिसमें कोतवाली में तीन सगे भाइयों आसिफ, काला, मुबारिक और अहसान के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज हुई थी। 15 फरवरी को उसका पिता खुर्शीद और चाचा कय्यूम कहीं जा रहे थे। रास्ते में आरिफ, अहसान, इरफान, शाहरुख और 6 अज्ञात युवकों ने उसके पिता और चाचा को रोक कर उनके सीने पर तमंचा सटा दिया तथा धमकी दी कि पुरानी मुकदमे में हमारा क्या बिगाड़ लिया। आरोपी इंस्टाग्राम आईडी पर बदमाशों की फोटो लगाकर धमकियां दे रहे हैं। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...