प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 3 -- लीलापुर के रसूलपुर गुलरहा निवासी विक्रांत नारायण तिवारी एक अक्तूबर को मुकदमे की पैरवी के लिए शहर आ रहा था। आरोप है कि नगर कोतवाली के सगरा गांव के पास कार और बाइक से आए कुछ लोगों ने उसे रोक लिया। मुकदमे की पैरवी करने का विरोध करते हुए उसे मारपीट कर घर वापस कर दिया। पीड़ित ने मामले में अपने गांव के ही लक्ष्मीकांत दुबे, उसके बेटे नवनीत और दो अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...