गंगापार, नवम्बर 27 -- गांव के भोले-भाले लोगों को बहला-फुसलाकर उनकी कीमती जमीन औने-पौने दामों में अपने नाम करा कर जबरन कब्जा करने के आरोपी सेमरा कल्पना गांव के कुछ दबंग अब पीड़ित परिवारों को मुकदमे की पैरवी ना करने के लिए धमका रहे हैं। गुरुवार को सेमरा कल्वना के पीड़ित परिवार की सरिता देवी पत्नी बजरंगी लाल ने गांव के चार दबंगों के विरुद्ध शिकायत पत्र देकर कार्रवाई करने की मांग की है। सेमर कल्वना की बेलाकली पत्नी गंगाराम ने बताया कि गांव का ही एक दबंग व्यक्ति उनसे चार बिस्वा जमीन खरीदने के नाम पर बहला-फुसलाकर बारा तहसील ले गया और फर्जी तरीके से दो बीघा पांच बिस्वा जमीन की रजिस्ट्री करवा लिया। बाद में उनके बेटे को पता चला तो उसने आरोपियों के विरुद्ध शिकायत की जिसका मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है। इसी तरह इसी गांव की फूलकली पत्नी विजय सिंह ...