सहारनपुर, अक्टूबर 8 -- सिविल कोर्ट में विचाराधीन भरण-पोषण के मामले में युवक की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता पर युवक की पत्नी ने परिजनों के साथ मिलकर न्यायालय से निकलते ही जानलेवा हमला कर दिया और जमकर मारपीट की। इस दौरान अधिवक्ता की जेब से नगदी भी गिरकर खो गई है। अदालत परिसर में ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों ने किसी तरह अधिवक्ता को बचा। अधिवक्ता ने तीन महिलाओं सहित पांच के खिलाफ कोतवाली सदर बाजार में मुकदमा दर्ज कराया है। सिविल कोर्ट अधिवक्ता सुनील कुमार के मुताबिक, कोर्ट में आरोपी सीमा निवासी जंधेड़ा समसपुर का अपने पति नीटू से भरण पोषण का वाद अतिरिक्त न्यायालय परिवार में विचाराधीन है, जिसमें वह नीटू की तरफ से अधिवक्ता है। 20 दिन पहले जब वह तारीख पर नीटू की ओर से बहस कर न्यायालय से बाहर निकला तो आरोप है कि सीमा ने अपनी मां रामकली, बहन संगी...