गंगापार, जून 18 -- सोरांव, हिन्दुस्तान संवाद। मुकदमे की पैरवी करने तहसील आए दलित फरियादी ने मंगलवार दोपहर बाद अचानक जहरीला पदार्थ निगल लिया। दलित फरियादी की हालत बिगड़ने पर सोरांव अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना को लेकर तहसील में हड़कंप मच गया। मऊआइमा थाना क्षेत्र के मरखामऊ निवासी मुन्नालाल के बाबा कन्हई लाल ने करीब पांच वर्ष पूर्व कुछ जमीन सुल्तानपुर खास निवासी मुन्नू ने बेचवाया था। बताया जाता है कि जमीन के एवज में पैसा पूरा नहीं मिला था। मामले की जानकारी होने पर नाती मुन्नालाल ने दाखिल खारिज में आपत्ति लगा दिया था। मामले का वाद तहसीलदार न्यायालय में विचाराधीन है। मंगलवार को मुकदमे की पैरवी में मुन्नालाल तहसील आया हुआ था। दोपहर बाद अचानक जहरीला पदार्थ निगल लिया। मुन्ना लाल की हालत अचान...