बदायूं, दिसम्बर 11 -- सहसवान, संवाददाता। मुकदमेबाजी की रंजिश के चलते चार लोगों ने महिला को घर में घुसकर मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर पिता-पुत्र समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा। कोतवाली क्षेत्र के गांव डकारा पुख्ता निवासी प्रमिला पत्नी अलबेल का कहना है कि उसका खेत गांव के रकबे में स्थित है। गांव के ही विपिन का खेत भी उसकी मेड़ पर है। इसको लेकर उनके बीच विवाद और मुकदमेबाजी चल रही है। प्रमिला और उसके परिवार के लोग खेत पर जाते हैं तो ये लोग गाली-गलौज करते हैं। सात दिसंबर की शाम करीब सात बजे पति और परिवार के लोग खेत में लगी शिमला मिर्च की फसल की रखवाली करने गए थे। इसी दौरान चार लोग लाठी-डंडे लेकर उसके घर में घुस आए और गालियां देने लगे। गालियों का विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया। शोर ...