मुरादाबाद, जून 23 -- कटघर थाना क्षेत्र में मुकदमा वापस लेने से मना करने पर अधेड़ को घेर कर पीट दिया। आरोपियों ने अधेड़ और उसके बेटे को जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मूंढापांडे निवासी नौबतराम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रविवार शाम करीब पांच बजे वह कमला विहार पीतलनगरी जा रहे थे। ऑटो से गुलाबबाड़ी स्थित मछली मंडी रोड किनारे उतरकर खड़े हुए तभी पीछे से आकर कुछ लोगों ने हाथ पकड़ा और गले में रूमाल डालकर गला दबाने की कोशिश की। आरोपी ने हाथ मरोड़ते हुए गालों पर थप्पड़ मारने शुरू कर दिए। पीड़ित नौबत राम के अनुसार हमला करने वालों में उसकी बेटी रेशम रानी के हत्यारोपी पति नरेश कुमार का जीजा संजय, उसका पिता और साथी मैनाठेर के कठेरिया वाली मिलक निवासी बाबूराम शामिल हैं। पीड़ित के अनुसार घटना...