काशीपुर, मार्च 1 -- काशीपुर। एक महिला सब इंस्पेक्टर पर दहेज एक्ट के मामले में वांछित अभियुक्त के विदेश में होने के चलते उसके बहनोई से आठ लाख रुपये देकर समझौता कराने का दबाव डालने का आरोप लगा है। मामले की शिकायत सीएम पोर्टल पर दर्ज कराई गई है। कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम बैलजुड़ी निवासी एक व्यक्ति ने सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि उसके भाई के खिलाफ दहेज एक्ट का मुकदमा कुंडा थाना में कुछ समय पूर्व उसके ससुरालियों द्वारा दर्ज कराया गया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद उसका भाई विदेश (सऊदी अरब) चला गया। आरोप लगाया कि कुंडा थाना में तैनात एक महिला सब इंस्पेक्टर मुकदमे में समझौता कराने का दबाव बना रही हैं। एएसपी अभय सिंह ने कहा कि आरोपों की जांच कराई जाएगी। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...