हापुड़, फरवरी 15 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव कंदौली में मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने पर दबंगों ने दो भाईयों पर जान से मारने की नीयत से धारदार हथियारों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। एसपी के आदेश के बाद कोतवाली पुलिस ने पिता पुत्र सहित चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में गांव कंदौली निवासी मोनू ने बताया कि गांव निवासी जुगनू उसके पुत्र बिल्लू, काकू छोटे भाई शिवम, विकास से पुराने मुकदमें को लेकर रंजिश मानते है। 11 फरवरी की सुबह भाई शिवम, विकास को गांव के बंबे पर जुगनू उसके पुत्र बिल्लू, काकू और उसके साथी तुषार ने रोक लिया और गाली गलौज कर अभद्रता करने लगे। विरोध करने पर धारधार हथियार और लोहे की राड से जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। जिससे दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए...