अंबेडकर नगर, अगस्त 8 -- अम्बेडरनगर। मुकदमें की पैरवी छोड़ दो नहीं तो पूरे परिवार को खत्म कर देंगे। यह धमकी अभियुक्तगणों के परिजन वादी मुकदमा को दे रहे हैं। धमकी से पूरा परिवार भयभीत है। प्रकरण हंसवर थाना क्षेत्र के रसूलपुर मुंडेरा गांव का है। वादी कैलाश सोनी पुत्र बच्चन सेठ ने मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र देकर जानमाल की सुरक्षा की गुहार की है। पत्र में कैलाश सोनी ने कहा है कि अभियुक्तगण गत वर्ष घर में लगातार तीन आपराधिक घटना को अंजाम दिए थे, जिसका मुकदमा सरकार बनाम अतीक आदि न्यायालय में विचाराधीन है। अभियुक्तों का जमानत प्रार्थना पत्र जिला न्यायालय से निरस्त हो जाने के बाद वे जेल में निरुद्ध हैं। इससे आक्रोशित अभियुक्तगण के परिजन व समर्थक बराबर प्रार्थी की पत्नी व बच्चों की हत्या करने की धमकी दे रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...