बक्सर, मई 18 -- पेज तीन के लिए ----- कार्रवाई बड़ी मस्जिद के पास घेरकर कुछ युवकों ने मारपीट की मुकदमे में सुलह करने व गवाही नहीं देने को लेकर हुआ बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुकदमा सुलह करने और गवाही नहीं देने को लेकर कुछ युवकों ने मारपीट की। साथ ही जान मारने की धमकी भी दी। कार से करीब डेढ़ लाख रुपया भी निकाल लिया। इस संबंध में चार युवकों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है। शहर के बीबीगंज निवासी विनोद पांडेय के पुत्र हर्ष पांडेय ने पुलिस को शिकायत में बताया है कि बीते शुक्रवार को वह अपने बहनोई मनोरंजन पांडेय एवं मनीष चौबे के साथ कार से सिविल लाइन जा रहा था। इसी बीच बड़ी मस्जिद के पास घेरकर कुछ युवकों ने मारपीट की। हर्ष की मानें तो उसके बहनोई मनोरंजन पांडेय को गोली मारने का प्रयास भी किया गया। संयोग अच्छा रहा कि गोली मिस कर गई। हमला...