हाथरस, अक्टूबर 14 -- मुकदमा वापस ले लो नहीं तो जान से मार देंगे - कोतवाली सदर इलाके के मोहल्ला लाला का नगला का मामला - तहरीर के आधार पर धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हाथरस। मुकदमा वापस ले लो नहीं तो जान से मार देंगे, यह धमकी देने का आरोप लगाते हुए कोतवाली सदर इलाके के मोहल्ला लाला का नगला निवासी महिला ने मुकदमा दर्ज कराया है। विनीता का आरोप है कि पड़ोसी आकाश पुत्र सुभाष से मुकदमा चल रहा है। उसे वापस लेने के लिये आये दिन आरोपी द्वारा धमकी दी जा रही है कि तुमने जो हमारे खिलाफ थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराया है, उसे वापस लेलो, नहीं तो हम तुम्हें जान से खत्म कर देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...