गाज़ियाबाद, दिसम्बर 8 -- मोदीनगर। गांव नाहली में मुकदमा वापस न लेने पर दबंगों ने युवक को बेरहमी से मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। गांव नाहली निवासी खलील ने जून में मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामला अदालत में चल रहा है। आरोपी पक्ष समझौता करने का दबाव बना रहे थे। खलील पुत्र जावेद बाजार से वापस आ रहे थे। जब वह बीच रास्ते पर पहुंचे तो आरोपी पक्ष ने उसे रोक लिया और मुकदमा वापस लेने के लिए कहा। इंकार करने पर जावेद को मारपीट कर घायल कर दिया। एसीपी ने बताया कि तहरीर दी है कि राशिद,अशरफ,युसुफ व उमर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...