हाथरस, जुलाई 29 -- हाथरस। शहर के एक मोहल्ला निवासी महिला ने अपने ही मोहल्ले के व्यक्ति पर उसे सोशल मीडिया पर धमकाने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही रास्ते में रोकर आरोपी द्वारा मुकदमा वापस लिए जाने का दबाव बनाए जाने का भी आरोप महिला ने लगाया है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली सदर इलाके के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति पर मोहल्ले की ही महिला के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा था। अब वह जेल से बाहर आ गया है। जिसे लेकर महिला का आरोप है कि आरोपी उसकी इंस्ट्राग्राम आईडी पर फेक आईडी बनाकर गन्दे-गन्दे मैसेज व काल करके गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दिए जाने का भी आरोप है। इसके अलावा पहले से दर्ज मुकदमे को वापिस लेने का दबाव बनाए जाने का भी आरोपी पर आरोप है। आरोपी महिला ...