गंगापार, जुलाई 13 -- बेटी को लेकर बहन के साथ मंसूराबाद आ रही मां को बाइक सवार लोगों ने मुकदमा वापस लेने की धमकी देते हुए 14 साल की किशोरी को बलपूर्वक जबरन बाइक पर बैठाकर भाग गए। बाइक सवार अपहरणकर्ताओं ने जाते-जाते धमकी दी कि दर्ज मुकदमा यदि वापस न लिया तो मां और बेटी की लाश का भी पता नहीं चलेगा। परेशान पीड़िता संगीता ने नवाबगंज थाना पहुंचकर तहरीर दी। नवाबगंज पुलिस ने तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्जकर छानबीन कर रही है। तहरीर के मुताबिक घटना 25 जून की है। पीड़िता ने नवाबगंज पुलिस को बताया कि इसके पहले भी छह मई 2025 को गांव के ही कुछ लोगों ने मेरी 14 साल की बेटी को भगा ले गए थे। जिसमें मैंने पूरामुप्ती थाना में मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर नवाबगंज राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर नामजद लोगों की गिरफ्तारी के लिए दब...