हापुड़, अक्टूबर 2 -- कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला में मुकदमा वापस लेने की धमकी देकर आरोपियों ने घर में घुसकर महिला से अभद्रता कर दी। इतना ही नहीं आरोपियों ने पुत्री को दोबारा उठाने की धमकी दी है। पीड़ित ने कोतवाली में एक नामजद समेत दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस में दर्ज मुकदमे में एक व्यक्ति ने बताया कि 23 सितंबर को मोहल्ले का रहने वाला संदीप और उसकी बुआ के लड़के ने पुत्री को जबरदस्ती बाइक से उठाकर अपने साथ लेकर चले गए। जिसके बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने पुत्री को बरामद कर लिया था। जिसके बाद से मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे है। 26 सितंबर की शाम को संदीप का भाई जोनी कुमार व एक अज्ञात घर आकर गाली गलौच करने लगे थे। इसके बाद मुकदमा वापस नहीं लेने पर पुत्री को दोबारा उठाने की धमक...