रुडकी, अप्रैल 17 -- कस्बे के मोहल्ला मलानपुरा निवासी जुबेर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि तीन आरोपियों पर उसकी बहन ने मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद आरोपी उनके परिवार से रंजिश रखते हैं। आरोप है कि 12 अप्रैल को रात करीब 9 बजे वह अपने घर की ओर जा रहा था। बीच गोदाम पर पहुंचा तो आरोपियों ने रास्ते में रोककर गाली गलौज शुरू कर दी। आरोपी पीड़ित पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने लगे। विरोध करने पर आरोपियों द्वारा मारपीट कर दी और चाकू से हमला भी किया, जिसमें पीड़ित बाल बाल बच गया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार ने बताया कि नामजद किए गए सरफराज व शफीक निवासी ग्राम टांडा भनेड़ा व कलीम निवासी मलानपुरा मंगलौर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...