बागपत, मई 31 -- मुकदमा वापस न लेने पर खेकड़ा कस्बे की रहने वाली युवती पर दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाइवे पर गौरीपुर मोड़ के पास डंड़ों और चाकू से वार किया गया। जिसमें वह गंभीर रूप में घायल हो गई। पीड़िता का आरोप है कि बागपत कोतवाली पुलिस ने तहरीर दिए जाने के बाद भी न तो उसका डॉक्टरी परीक्षण कराया और न ही मुकदमा दर्ज किया। पीड़िता ने एसपी से शिकायत की, तो बागपत कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित युवती इसरत निवासी काशीराम कालोनी खेकड़ा ने एसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसका एक मुकदमा बागपत कोर्ट में विचाराधीन है। उसने यह मुकदमा वर्ष 2022 में खेकड़ा कोतवाली पर दर्ज कराया था। आरोप लगाया कि विपक्षी सुमित निवासी कस्बा खेकडा पटटी मुंडाला मुकदमे में समझौता करने का दबाव बना रहा है। वर्ष 2023 में आरोपी ने ...