पीलीभीत, मई 12 -- जहानाबाद,संवाददाता। थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम सुस्वार निवासी आरती देवी ने एसपी के आदेश पर थाना जहानाबाद में रिपोर्ट दर्ज कराई। इसमें कहा गया कि उसका विवाह तीन मई 2023 को प्रेमशंकर पुत्र रमेशचंद्र निवासी ढेरममडरिया सरदाह थाना गजरौला से हुआ था। आरोप है कि एक सप्ताह बाद से ही उसके साथ ससुराल पक्ष के लोग मारपीट करने लगे। कई बार जान से मारने की योजना बनाकर घातक प्रहार किए। उसका उपचार लखनऊ तक चला। पति और ससुरालियों के खिलाफ गजरौला थाने में दहेज एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया गया है। अब ससुराल पक्ष के लोग मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। मुकदमा वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। 17 अप्रैल को वह सीएचसी अमरिया दवाई लेने गई थी। वापस लौटते समय अमरिया नहर पुल के पास उसके पति प्रेमशंकर,रिश्तेदार सीताराम,टोनी बाबू ...