मुरादाबाद, फरवरी 25 -- घरेलू हिंसा का मुकदमा वापस न लेने पर कटघर थाना क्षेत्र में विवाहिता से मारपीट की गई। शिकायत पर पुलिस ने पति, चचेरे देवर समेत तीन आरोपियों पर केस दर्ज किया है। संभल के असमोली थाना क्षेत्र के रतुपुरा निवासी अनीता ने कटघर थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी ससुराल मूंढापांडे के गांव सिरसखेड़ा में है। उसने ससुरालियों के खिलाफ घरेलू हिंसा का मुकदमा दर्ज करवाया है, जो रामपुर के कोर्ट में विचाराधीन है। अनीता के अनुसार 4 फरवरी को वह रामपुर से मुकदमे की तारीख पर हाजिर होने के बाद घर लौट रही थी। रास्ते में कटघर थाना क्षेत्र में रामगंगा पुल पर पति जितेंद्र, चचेरा देवर मनोज और उनका एक अज्ञात साथी पहले से खड़े थे। पीड़िता के अनुसार देखते ही पति ने उसे रोक कर गालीगलौज और मारपीट करनी शुरू कर दी। उसने मुकदमा वापस लेने के लिए दबव...