मुरादाबाद, जून 29 -- कटघर थाना क्षेत्र के गोविंदनगर सरस्वती विहार निवासी टिंकू सिंह ने सिविल लाइंस पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 20 जून को वह मुकदमे की तारीख पर पैरवरी करने कचहरी आया था। आरोप लगाया कि उसी दौरान दोपहर करीब 12:40 बजे मुकदमे के आरोपी ज्ञानेंद्र अपने बेटे नितिन और अभिषेक के साथ घेर लिया। आरोपी गाली गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। पीड़िता के अनुसार उसके पिता और अन्य लोगों ने किसी तरह आरोपियों के चंगुल से उसे बचाया। बाद में आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित के अनुसार आरोपी मुकदमा वापस न लेने पर हत्या की धमकी देकर गए हैं। पीड़ित टिंकू ने बताया कि उसने साल 2010 में आरोपी ज्ञानेंद्र के खिलाफ केस दर्ज कराया था, जिसमें कोर्ट से कुर्की आदेश भी हो चुका है। इस संबंध में एसएचओ सिविल लाइंस मनीष सक्सेना ने बताया क...