फरीदाबाद, जनवरी 10 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। हत्या के प्रयास का मुकदमा वापस न लेने पर दो युवकों ने एक युवक पर रॉड से हमला कर उसके हाथ-पैर तोड़ दिए। फरार होते समय आरोपी नकदी भी छीन ले गए। सराय ख्वाजा थाना पुलिस ने शुक्रवार को पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, वर्ष 2024 में अनंगपुर गांव निवासी कपिल पर अनंगपुर गांव निवासी धाडू नामक युवक ने जानलेवा हमला कर दिया था। सूरजकुंड थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर हत्या के प्रयास के आरोप में मामला दर्ज कर लिया था। आरोप है कि पिछले काफी समय से धाडू अपने परिजनों के साथ मिलकर पीड़ित पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहा था। करीब डेढ़ महीने पहले आरोपियों ने पीड़ित को उनकी मांग न मानने पर जान से मारने की धमकी दी थी। छह जनवरी को पीड़ित कपिल अपने भाई शीशपाल के साथ कार में सवार होकर किसी...