मुरादाबाद, जनवरी 19 -- कोर्ट में चल रहे वैवाहिक विवाद में फैसले के लिए ससुरालियों ने कटघर थाना क्षेत्र निवासी महिला को धमकाया। पीड़िता के अनुसार फैसला करने और गवाही न देने के लिए बीते अक्तूबर में सुसराल पक्ष से एक व्यक्ति ने उसके घर आकर मारपीट की। तेजाब से हमले की धमकी दी। मामले में पीड़िता की शिकायत पर एसएसपी ने केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं। कटघर थाना के दस सराय चौकी क्षेत्र निवासी महिला ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि ससुरालियों से वैवाहिक विवाद के कारण वह मायके में रह रही है। ससुराल वालों के खिलाफ पूर्व में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में पुलिस ने चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है। जिसके आधार पर ट्रायल चल रहा है। महिला ने आरोप लगाया कि ससुराल वाले मुकदमे में फैसला करने और गवाही न देने के लिए धमका रहे हैं। पीड़िता के अनुसार बीते 13 अक...