मैनपुरी, फरवरी 25 -- मैनपुरी के दीवानी न्यायालय में चल रहे मुकदमे की पैरवी करने आ रही स्कूटी सवार महिला को दबंग ने कार से टक्कर मारकर घायल कर दिया। आरोपी युवक से महिला का एक मुकदमा कोर्ट में विचाराधीन है। इस मुकदमे को वापस लेने का दबाव दबंग द्वारा बनाया जा रहा है। जब उन्होंने समझौता करने से इंकार किया तो कार से उन पर हमलाकर मारने का प्रयास किया गया। एसपी से महिला ने कार्रवाई की मांग की है। मामला करहल थाना क्षेत्र से जुड़ा है। ग्राम मोहम्मदपुर निवासी मधु यादव पुत्र सुदीश कुमार ने मंगलवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर एसपी से शिकायत की। बताया कि उनका एक मुकदमा पवन कुमार पुत्र नरेंद्र कुमार निवासी ग्राम किरथुआ से दीवानी कोर्ट में चल रहा है। मुकदमे की पैरवी करने के लिए वह दीवानी आ रही थी। सोमवार 24 फरवरी को करहल-मैनपुरी मार्ग स्थित रेलवे क्रॉसिंग के न...