रामपुर, अक्टूबर 23 -- मुकदमा वापस ने लेने पर प्रधानपति व अन्य लोगों ने जेठानी और देवर को लाठी डंडो से मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने प्रधानपति व उसके भाई पिता और चाचा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। बाद में पुलिस ने प्रधान की और से मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की है।कोतवाली के गांव इमरतपुर की महिला प्रधान उर्मिला के पति गजेन्द्र और विनोद के बीच काफी समय से पुरानी रंजिश के चलते मुकदमा चला आ रहा है जो कि कोर्ट में विचाराधीन है। आरोप है कि प्रधानपति गजेन्द्र काफी समय से विनोद से मुकदमा वापस लेने को कह रहा था। उसने मुकदमा वापस लेने से साफ इंकार कर दिया। जिससे क्षुब्ध गजेन्द्र उसके पिता छोटेलाल, चाचा गजराम व बेटे रीतिक ने मंगलवार की शाम गांव में ही विनोद को रोक लिया और मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने लगे। जब उसने मना किया तो गाली गलौच शुरू कर दी। विरो...