सहारनपुर, सितम्बर 1 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव रंड़ौल निवासी एक व्यक्ति ने गांव के ही कुछ लोगों पर न्यायालय में विचाराधीन मुकदमा वापस न लेने पर उसे परिवार समेत गोली मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली बेहट में दर्ज कराए मामले में दिलशाद ने बताया कि उसके गांव के समून, शयान, शोएब, वसीम, नदीम व रुहलकी निवासी गुड्डू त्यागी के खिलाफ न्यायालय में मुकदमे विचाराधीन है। इनमें एक मुकदमा कोतवाली बेहट से भी संबंधित है। इसमें वसीम, नदीम, दिलशाद और गुड्डू त्यागी जेल गए थे। आरोप है कि यह लोग इसी मुकदमे को वापस लेने का उस पर दबाव डाल रहे है। 24 अगस्त को आरोपियों ने उसे रास्ते में रोक कर उसके साथ गाली गलौच की और धमकाया। उसके बाद रात में करीब 9:30 बजे सभी धारद...