सहारनपुर, सितम्बर 12 -- मारपीट के आरोप में पूर्व में दर्ज कराया मुकदमा वापस न लेने पर दो छात्र भाइयों को महानगर की एक पाश कॉलोनी में स्कूल से निकलते ही छात्रों के एक गुट खींचकर गली में ले गया और मारपीट कर गंभीर घायल कर दिया। दोनों भाई स्कूल में एक फंक्शन की रिहर्सल के बाद घर जाने को निकले थे। कोतवाली सदर बाजार में आठ छात्रों को नामजद करते हुए करीब 15 अज्ञात खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पीड़ित और आरोपी छात्र नाबालिग हैं। थाना जनकपुरी क्षेत्र के मोहल्ला जनक नगर निवासी हरप्रीत सिंह बिंद्रा ने आरोप लगाया कि उसके दो भतीजे मिशन कंपाउंड स्थित एक स्कूल में दसवीं के छात्र है। पांच सितंबर को टीचर्स डे फंक्शन की तैयारी के लिए स्कूल गए थे और दोपहर करीब 12 बजे जैसे ही रिहर्सल कर स्कूल से निकले तो तभी पहले से ही स्कूल के बाहर घात लगाए बैठे स्कूल के ह...